Virat Kohli completes 5000 runs in test cricket. Virat Kohli had reserved a special treat for his home fans in Delhi.Kohli breached the 5000-run barrier in the longest format on Day 1 of the Test match in his 105th innings and became the joint 14th-quickest to reach the landmark. Watch this video for more details.
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 5 हजार रन पूरे कर लिए हैं। श्री लंका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन 25 रन बनाते ही विराट 5000 क्लब में शामिल हो गए। आपको बता दें विराट ऐसा करने वाले 11वें भारतीय बल्लेबाज हैं। उन्होंने 63वें मैच में यह उपलब्धि हासिल की है। नागपुर टेस्ट में दोहरा शतक लगा चुके कप्तान इस मैच में भी बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं। पूरी जानकरी के लिए देखने ये वीडियो |